Breaking Newsधर्ममुंबई

दशामाता का विसर्जन, कोरियोग्राफर जय ठक्कर और उनके परिवार ने नम आंखों से किया माता को विदा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. निमरोलॉजिस्ट कोरियोग्राफर और बिजनेसमैन जय ठक्कर के घर विराजमान दशामाता (Dashamata) के विसर्जन के मौके उनका पूरा परिवार ने नम आंखों से माता को विदा किए. विसर्जन से पहले दशामाता का सुंदर वस्त्र पहनाकर पूरे सोलह श्रृंगार किया गया. (Immersion of Dashamata Choreographer Jai Thakkar and his family bid farewell to Mata with moist eyes)

 

कई दिनों तक जय ठक्कर के घर भजन कीर्तन आरती माता का जगराता चलता रहा.  सभी लोग माता की भक्ति में चूर होकर जय जयकार कर रहे थे. वहीं जैसे जैसे माता को ले जाया जा रहा था जय ठक्कर माता को देख फूट फूट कर रो रहे थे. उनके साथ उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों की आंखे भी नम हो गई. वही दूसरी तरफ दशामाता के लिए सुंदर रथ तैयार कर ढोल तासो व आतिशबाजी के साथ नाचते गाते गरबा करते हुए माता का विसर्जन किया गया.

जय ठक्कर का परिवार पिछले 25 वर्षों से पूरी परंपरा और विधि विधान से दशामाता को घर में विराजमान करते आ रहे है. तन मन धन से माता की उपासना करते आये है. जय ठक्कर इन दिनों माता भक्ति में पूरी तरह से समर्पित होकर पूजा अर्चना करते रहे. हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग माता की मूर्ति और उसकी साज सजावट देखने पहुंचते हैं .

Related Articles

Back to top button