Breaking Newsमुंबई

मुंबई स्थित पवई झील हुई लबालब

40 लाख की लागत से 1890 में बनी थी झील

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पिछले तीन दिनों मूसलाधार बारिश से पवई झील लबालब (Pawai lake Overflow today Evening) हो गई. झील के ओवरफ्लो होने के बाद नीचे लोगों में मछली पकड़ने की होड़ लग गई.
इस कृत्रिम झील का निर्माण 1890 में 40 लाख रुपए की लागत से किया गया था. इसमें जमा पानी पीने के उपयोग के लिए बंद कर दिया गया है, मुख्य रूप से इस झील का पानी औद्योगिक उद्देश्यों के उपयोग में किया जाता है.
यह बीएमसी  की सबसे महत्वपूर्ण कृत्रिम झीलों में से एक है. बीएमसी के पास कुल 8 झीलें है जहां से पानी मुंबई लाकर पीने के लिए किया जाता है. पवई झील 5 जुलाई शाम करीब 6:15 बजे भर कर बहने लगी. इस तालाब में 545 करोड़ लीटर पानी की भंडारण क्षमता है. बीएमसी के जल विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झील के जलग्रहण क्षेत्र में हुई बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है.
– इस झील का जलग्रहण क्षेत्र लगभग 6.61 किमी है,  झील के भर जाने पर इसका जलग्रहण क्षेत्र लगभग 2.23 वर्ग किमी तक फैल जाता है.
– इस कृत्रिम झील का निर्माण 1890 में 40 लाख रुपए की लागत से किया गया था.
– झील पूरी तरह भरने पर इसमें 545.5 करोड़ लीटर पानी जमा होता है.
– पवई झील ओवरफ्लो हो जाने पर इसका पानी मीठी नदी से होकर समुद्र में चला जाता है.

Related Articles

Back to top button