Breaking Newsमुंबई
अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के दौरान बम ब्लास्ट की धमकी से मुंबई पुलिस हाईअलर्ट पर
400 किलो आरडीएक्स के साथ 14 आतंकी घुसने का दावा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक विभाग में आए एक धमकी में मुंबई बम विस्फोट कर पूरे शहर में तबाही मचाने के दावे से खलबली मच गई है। अनंत चतुर्दशी के दिन आखिर गणेश विसर्जन को लेकर मिले इस धमकी भरे संदेश के बाद मुंबई पुलिस हाईअलर्ट पर आ गई है। (Mumbai Police on high alert due to bomb blast threat during Ganesh immersion on Anant Chaturdashi)
धमकी भरे संदेश में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान के 14 आतंकवादी 400 किलो आरडीएक्स के साथ मुंबई में घुस चुके हैं। 34 गाड़ियों में मानव बम लगाए गए हैं। जिसके विस्फोट से एक करोड़ लोगों को मार दिया जाएगा। धमकी में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख किया गया है। मुंबई पुलिस धमकी देने वाले सोर्स का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस को इससे पहले भी कई बार धमकी भरे मैसेज मिले हैं, लेकिन सब झूठ निकले थे।




