एकनाथ शिंदे ने विश्वासमत के साथ जीता ‘महा वॉर’
पक्ष में 164, खिलाफ में पड़े केवल 99 वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना( शिंदे गुट) सरकार ने आज महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किए गए विश्वास मत को बड़ी आसानी से जीत लिया. सरकार के पक्ष में 164 और खिलाफ में केवल 99 वोट पड़े. रविवार को ही राहुल नार्वेकर को भी विधानसभा अध्यक्ष उम्मीदवार के तौर पर 164 वोट मिले थे.
बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव ठाकरे और शिवसेना को एक और झटका लगा था जब शिवसेना के साथ वाले 16 विधायकों में शुमार रहे हिंगोली के विधायक संतोष बांगर एकनाथ शिंदे के समूह में शामिल हो गए. संतोष बांगड़ कल विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान शिवसेना के साथ थे. शिवसेना के सुनील प्रभु को व्हिप मानकर संतोष बांगड़ ने भी कल शिवसेना को वोट दिया था. लेकिन आज उनका बदला हुआ रोल कई लोगों के लिए शॉक बनकर आया है.
संतोष बांगर को आज ताज प्रेसीडेंसी में शिरकत करते देखा गया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ संतोष बांगड़ को देखकर कई लोगों की भौंहें तन गईं. उसके बाद संतोष बांगड़ शिंदे दल के विधायकों को लेकर बस से विधान भवन के लिए रवाना हो गए हैं. संतोष बांगड़ के विद्रोह के चलते शिंदे गुट में शिवसेना के विधायकों की संख्या अब 40 पहुंच गई है. शिवसेना के साथ विधायकों की संख्या अब घटकर 15 हो गई है.
बागी विधायक जब एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी पहुंचे तो विधायक संतोष बांगड़ आक्रामक नजर आए. उन्होंने इन बागी विधायकों के खिलाफ आंदोलन भी किया था. उन्होंने दिखाया था कि वह उद्धव ठाकरे के साथ हैं.हालांकि, बांगड के अचानक शिंदे समूह में शामिल होने से सवाल उठता है कि शिंदे समूह में और कितने विधायक शामिल होंगे.