Breaking Newsमुंबई

गोरेगांव एसआरए इमारत में भीषण आग,अब तक 7 लोगों की मौत, 10 हालत गंभीर, आग बुझाने की कोशिश में फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  मुंबई के उपनगर गोरेगांव में एक एसआरए इमारत में लगी भीषण आग में 7 लोगों के मौत हो गई जबकि आग में झुलसे 10 की हालत नाज़ुक बनी हुई है. इस आग में कुल 36 लोग घायल हुए हैं जिन्हें जोगेश्वरी ट्रामा सेंटर और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Massive fire in Goregaon SRA building, 7 people dead so far, 100 in critical condition, fire brigade trying to extinguish the Fire) 

गोरेगांव पश्चिम के एमजी रोड स्थित समर्थ सृष्टि बिल्डिंग की पार्किंग में आज सुबह 3 बजे आग लग गई. आग में 30 दोपहिया और कुछ चार पहिया वाहन भी जल गए हैं. आग फैल कर पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया है.  रात को जैसे ही इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और 51 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आग कपड़े की वजह से लगी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज सुबह-सुबह समर्थ सृष्टि बिल्डिंग की पार्किंग में आग लग गई. यह एक ग्राउंड प्लस पांच मंजिला इमारत है. आग को बढ़ते देख फायर ब्रिगेड ने इसे दो लेवल की आग घोषित किया है.

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस आग में फंसे 51से ज्यादा लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है जबकि 36 लोग इस आग में घायल हो गए हैं. घायलों में सात महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक पुरुष चार महिला और दो बच्चे हैं. अब भी 10 की हालत मरणासन्न बताई जा रही है.

घायल नागरिकों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत बाहर निकाला और इलाज के लिए मुंबई के ट्रॉमा केयर और कूपर अस्पताल में भर्ती कराया।श. आग पर तुरंत काबू पाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस आग में ग्राउंड फ्लोर पर कुछ दुकानें और सामने खड़ी कारें जलकर खाक हो गई हैं.

यह घटना तब हुई जब इमारत के निवासी गहरी नींद में सो रहे थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने में देरी हुई. इसलिए इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. आग लगने से पहले पार्किंग एरिया में बड़ा धमाका हुआ था. जिसके बाद बिल्डिंग में मौजूद नागरिकों को निकाल दिया गया. आग लगने के बाद इमारत के कुछ निवासियों ने अन्य निवासियों के घर की घंटियां बजाकर उन्हें जगाया और जल्दी से घर छोड़ने के लिए कहा. इस पार्किंग में गाड़ियों की पार्किंग के अलावा कबाड़ का सामान और पुराने कपड़े भी रखे जाते थे. जिसके कारण इस आग ने लाल रूप धारण कर लिया बताया जाता है.

Related Articles

Back to top button