Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

शिवसेना पदाधिकारियों की मातोश्री में बैठक/ बीएमसी चुनाव की तैयारी पर चर्चा

उद्धव ठाकरे ने दिया चुनावी बैठकें शुरू करने का निर्देश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों (Meeting of Shiv Sena office bearers in Matoshree on bmc election)  की आज मातोश्री में बैठक हुई जिसमें उद्धव ठाकरे ने पदाधिकारियों को वार्ड स्तर पर चुनावी बैठकें शुरू करने के निर्देश दिए.

शिवसेना पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी की तरफ से बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. बीएमसी चुनाव फरवरी आखिरी अथवा मार्च के पहले सप्ताह में कराए जा सकते हैं. उसी के अनुसार मुंबई में कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने के साथ प्रत्येक वार्ड पर जीत हासिल करने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस बैठक में विभाग प्रमुख, महिला विभाग प्रमुख, सचिव , उपनेता को बुलाया गया था. शिवसेना नेता ने बताया कि पदाधिकारियों की बैठक में वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं की मिटिंग आयोजित की जाएगी.

गौरतलब तलब हो कि राज्य सरकार ने लंबित महानगरपालिकाओं के चुनाव कराने की तैयारी करने का सर्कुलर जारी किया था. इसके तहत वार्डों का पुनर्गठन, सीमांकन के साथ मतदाता सूची और आरक्षण की लॉटरी निकाली जानी थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार ने अपना सर्कुलर वापस लेते हुए चुनावी कार्य पर रोक लगा दिया था.

शिवसेना उद्धव गुट के पूर्व नगरसेवक राजू पेडणेकर ने बीएमसी सीटों की संख्या 236 से घटा कर 227 सीटों पर राज्य सरकार के अध्यादेश को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को होगी. लेकिन सभी पार्टियों को लगता है कि चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं. इसलिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है. खास बात यह कि विभाजन के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी को मुंबई में अपनी सिमटी ताकत को दुबारा हासिल करने के लिए अभी से जोर लगाना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button