अस्पताल में भर्ती हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, 5 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने पर सस्पेंस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. 5 दिसंबर को आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कार्यक्रम तय हुआ है, उससे पहले महायुति के प्रमुख नेता कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बीमार हो गए हैं. शिंदे को पिछले कुछ दिन से 104 डिग्री बुखार आने की बात कही गई. आज उन्हें ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे शपथग्रहण समारोह में वे उपस्थित रहेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस पैदा हो गया है. (Chief Minister Eknath Shinde admitted to hospital, suspense over his participation in the swearing-in ceremony on December 5)
प्राप्त सूचना के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति को भारी बहुमत मिला है. लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है. आजाद मैदान में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां भी जोर से शुरू हो गई है. इस बीच एकनाथ बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, वहीं उपमुख्यमंत्री रहे अजीत पवार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को शपथग्रहण समारोह में यह दोनों नेता उपस्थित रहेंगे या नहीं इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.
शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित केंद्र के वरिष्ठ मंत्री के अलावा 22 राज्यों के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के नेताओं, लाड़की बहिन, धर्माचार्यों, वारकरी संप्रदाय को भी आमंत्रित किया गया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीमार होने से अब उनके पार्टी के नेताओं की स्थिति सांप छछूंदर की हो गई है. वे कुछ बोलने से बच रहे हैं. शिवसेना नेता ने बताया कि उनका घर पर इलाज किया जा रहा था. मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. फिर भी बुखार उतर नहीं रहा है. डॉक्टरों की सलाह पर आज दोपहर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गले में इंफेक्शन होने के कारण बोलने में भी तकलीफ हो रही है. डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. हालांकि वे शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे कि नहीं अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता.




