वाराणसी में वक्फ प्रापर्टी की शुरू हुई जांच, 100 वार्डों और 694 गांवों में लेखपाल कर रहे सर्वेक्षण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. वाराणसी में अवैध रूप से घोषित की गई वक्फ प्रापर्टी की जांच शुरू कर दी गई है. पूरे जिले में वक्फ संपत्तियों की पहचान, सर्वेक्षण के लिए 100 वार्डो और 694 गांवों में लेखपाल लगाए गए जो वक्फ संपत्तियों की पहचान कर रहे हैं.(Investigation of Waqf property started in Varanasi, Lekhpal is conducting survey in 100 wards and 694 villages)
सर्वे की प्रक्रिया में तीनों तहसीलों के एसडीएम और लेखपालों की टीम शामिल है, जो जिले के 100 वार्डों और 694 गांवों में सर्वे कर रही है. यह सर्वे 31 अक्टूबर तक पूरा कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी.
इस सर्वे का उद्देश्य वक्फ के रूप में दर्ज बंजर, भीटा, और ऊसर भूमि की पुनः जांच करना है ताकि अवैध तरीके से वक्फ संपत्ति घोषित की गई भूमि उन्हें सही राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सके. वर्तमान में वाराणसी में वक्फ बोर्ड की 1469 संपत्तियां दर्ज हैं, लेकिन वास्तविक संख्या 3000 से अधिक बताई जा रही है, जिसमें सुन्नी और शिया समुदाय से जुड़ी संपत्तियां शामिल हैं. सुन्नी समुदाय के पास 1348 और शिया समुदाय की 121 की संपत्तियां रिकॉर्ड में दर्ज हैं.
वक्फ संपत्ति दो प्रकार की होती है— एक जिसमें जमीन को धार्मिक या सामाजिक कार्य के लिए बैनामा किया जाता है (वक्फ बाई डीड), और दूसरी जिसमें जमीन का धार्मिक उपयोग मालिक स्वयं करता है.