एसटीपी प्रोजेक्ट में देरी, आदित्य ठाकरे ने लिखा आयुक्त को पत्र
वर्ली प्रोजेक्ट की लागत में 183 करोड की वृद्धि

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP project) के कार्यों में हो रही देरी से खफा पूर्व पर्यावरण मंत्री और युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray writes letter to BMC commissioner) ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखा है. आदित्य ठाकरे मुंबई में बनने वाले 7 सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों में हो रही देरी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.
गौरतलब हो कि बीएमसी ने वर्ली सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सहित मुंबई कुल सात एसटीपी प्रोजेक्ट का निर्माण होना है. मुंबई से निकलने वाला मल युक्त गंदे पानी को समुद्र में प्रवाहित कर दिया जाता है. गंदे पानी पर ट्रीटमेंट करके स्वच्छ पानी को समुद्र में छोड़ा जाएगा. एसटीपी 02 के तहत वर्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की डिजाइनिंग, निर्माण के लिए दिए गए कांट्रेक्ट दिया गया था. जिसकी लागत में 183 करोड़ रुपए की वृद्धि हो गई है.
183 रुपए की वृद्धि कर दी गई जबकि वर्ली एसटीपी प्रोजेक्ट अभी इनीशियल स्टेज में है. वर्ली में जिस जगह पर प्रोजेक्ट लगाया जाना है उस जमीन की मिट्टी का परीक्षण किया जा रहा है.
बीएमसी ने वर्ली एसटीपी परियोजना के लिए 27 मई 2022 को 9335 करोड़, 99 लाख, 32 हजार 42 रुपए का ठेका दिया था. बीएमसी का कहना है कि कार्य में वृद्धि के कारण कास्ट भी बढ़ गया है. बढ़े हुए कास्ट 183 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूरी के लिए लाया गया है. इस प्रोजेक्ट का काम 05 जुलाई 2022 को शुरू हुआ था। काम में बिना प्रगति के लागत लगभग 200 सौ करोड़ रुपए बढ़ गई है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है आने वाले समय में प्रोजेक्ट कास्ट और कितना बढ़ेगा. बीएमसी ने इस प्रोजेक्ट पर 10,800 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया था. इस कार्य का ठेका सुएज इंटरनेशनल कंपनी को दिया गया था. इस वृद्धि के बाद प्रोजेक्ट का कास्ट बढ़ कर 9519 करोड़ 47 लाख रुपए हो गया है.