लाउड स्पीकर पर कार्रवाई में उत्तर प्रदेश आगे
6031 स्पीकर उतारे,29,674 की आवाज धीमी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. महाराष्ट्र से लाउड स्पीकर पर शुरु हुए विवाद में जहां महाराष्ट्र सरकार धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फुल एक्शन में है. प्रदेश में विवाद पैदा करने वाले इस मुद्दे पर योगी सरकार ने कठोर रुख अपना लिया है. प्रदेश में बुधवार तक 6031 लाउड स्पीकरों को उतार दिया है जबकि 29,674 स्पीकरों की आवाज को धीमा कर दिया है.
योगी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश का सख्ती के साथ पालन करने करने का आदेश अधिकारियों को दिया है. अधिकारी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारने में लगे हैं. सरकार ने उन स्थानों की जानकारी मांगी है जहां तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाए जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में लगे लाउड स्पीकर की आवाज को पहले ही धीमा कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि किसी भी स्पीकर की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए. उस आदेश का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है.
लाउड स्पीकर की आवाज को लेकर हाईकोर्ट ने जो मानक तय किए हैं उसके अनुसार पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन कराया जा रहा है. उसी के तहत बुधवार प्रदेश में धार्मिक स्थलों से 6031लाउड स्पीकर उतारे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.