
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
mlc Election2022: महाराष्ट्र की 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा के रणनीतिकार देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnvis) ने महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को पटकनी देकर अपने पांचों सभी उम्मीदवारों को जिता लिया है. ( Bjp All Five Condidate Win) कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भाई जगताप को पराजय का सामना करना पड़ा है. 6 वर्ष पहले भाई जगताप ने राष्ट्रवादी उम्मीदवार प्रसाद लाड को हराया था जिसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि जगताप की जगह चंद्रकांत हंडोरे को पराजय का मुंह देखना पड़ा.
कांग्रेस के तीन विधायकों ने की क्रास वोटिंग
भाजपा का पांचवा उम्मीदवार जीतने के लिए 21 वोटों की जरूरत थी जिसका जुगाड़ कर बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव की तरह चमत्कार को दोहरा दिया. जबकि कांग्रेस के भाई जगताप को केवल 10 वोट चाहिए थे लेकिन महाविकास आघाड़ी उसका भी जुगाड़ नहीं कर सकी. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के तीन मत बीजेपी ने फोड़ लिए. विधान सभा की लॉबी में फडणवीस ने कांग्रेस के नेता से मजाक में कहा था कि तुम्हारे तीन वोट फोड़ लिए हैं.
मविआ के पांच उम्मीदवार जीते
इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी की एकजुटता पर भी संदेह होने लगा है. शिवसेना के दो, था राष्ट्रवादी कांग्रेस के दो और कांग्रेस का एक उम्मीदवार ही जीत सका.
विजयी उम्मीदवार
शिवसेना
आमशा पाडवी
सचिन अहिर
राष्ट्रवादी कांग्रेस
रामराजे नाईक निंबाळकर
एकनाथ खडसे
भाजप
उमा खापरे
राम शिंदे
प्रविण दरेकर
श्रीकांत भारतीय
प्रसाद लाड
कांग्रेस
भाई जगताप
चंद्रकांत हंडोरे (हारे)