गोवामहाराष्ट्रमुंबई

यशवंत जाधव के करीबी पदाधिकारियों की शिवसेना से हकालपट्टी

सोलापुर जिला संपर्क प्रमुख तानाजी सावंत भी हटाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों के खिलाफ शिवसेना में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुंबई मनपा में स्थायी समिति अध्यक्ष रहे यशवंत जाधव के बेहद करीबी रहे विजय लेपारे ( दाऊ) भायखला विधानसभा समन्वय और युवा सेना महिला विभाग अधिकारी श्रद्धा बाघमारे को शिवसेना से  (Yashwant Jadhav’s close office bearers shunned from Shiv Sena) हकालपट्टी कर दी गई है.

भायखला से विधायक यशवंत जाधव की पत्नी यामिनी जाधव शिंदे गुट के साथ हैं. शिवसेना ने भायखला के शाखा प्रमुख को हटाकर यशवंत जाधव के कट्टर विरोधी मनोज जामसुतकर के करीब पूर्व शाखा प्रमुख को फिर से शाखा प्रमुख बना दिया गया है. यशवंत जाधव के यहां डाले गए छापे के दौरान विजय लेपारे के घर की भी तलाशी ली गई थी.

शिवसेना ने सोलापुर के जिला संपर्क प्रमुख के पद से तानाजी सावंत के भी बर्खास्त कर दिया है. उनकी जगह अनिल कोकिल को संपर्क प्रमुख बनाया गया है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में इस संबंध में एक बयान प्रकाशित किया गया है. कुछ दिन पहले शिवसैनिकों ने पुणे और सोलापुर में तानाजी सावंत के कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी. उसके बाद तानाजी सावंत ने शिवसैनिकों को चेतावनी दी थी. अब उनके खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट सोमवार को एकनाथ शिंदे समूह के 16 विधायकों की अयोग्यता पर फैसला सुनाएगा. बताया जा रहा है कि शिवसेना सांसद संजय जाधव भी जल्द ही एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. संजय जाधव रविवार को पंढरपुर में एकनाथ शिंदे के साथ नजर आए. महापूजा के बाद एकनाथ शिंदे ने मंदिर में संजय जाधव का अभिनंदन किया. संजय जाधव के समर्थक दावा कर रहे हैं कि वह शिवसेना में हैं. हालांकि, मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना है कि संजय जाधव एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button