रे रोड स्थित गोदाम में भीषण आग पवई में 15 झोपड़े जले, आग बुझाने जुटी कई दमकल गाड़ियां

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार रे रोड पूर्व ब्रिटानिया कंपनी के पास देवीदयाल कंपाउंड के गोदाम में लगी है. देवीदयाल कंपाउंड में दो मंजिला गोदाम हैं जिसमें आग लगी है. आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए. आग बुझाने के प्रयास किया जा रहा है.
रे रोड मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के क्षेत्र में आता है. यहां पर कई गोदाम बने हुए हैं. आग बुझाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड के साथ मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के दमकल वाहनों को लगाया गया है.
गुरुवार 11 बजे पवई 90 फीट रोड हीरानंदानी के पास झोपड़ों में आग लग गई. इस आगजनी में 15 झोपड़े जल गए हैं. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग में घरों में रखा सामान, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, गैस सिलेंडर, लकड़ी के फर्नीचर आदि जल गए. बीएमसी के अनुसार दो हाई पावर छोटी लाइन और एक बड़ी फायर लाइन की मदद से आग को बुझा दिया गया है.




