Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
आज अध्यक्ष का चुनाव, एक साथ जुटे भाजपा शिंदे गुट के विधायक
विधानसभा में किस गुट का व्हिप होगा मान्य

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधान सभा अध्यक्ष के चुनाव में शिवसेना (ShivSena) के दोनों धडों ने एक दूसरे को व्हिप जारी किया है. किस गुट का व्हिप मान्य होगा यह प्रोटेम स्पीकर तय करेंगे लेकिन इतना तो तय है कि दोनों धड़े लंबी कानूनी लड़ाई के लिए खुद को तैयार कर लिया है. देर रात शिंदे गुट एवं भाजपा के विधायक एक साथ जमा (Today the MLAs of BJP Shinde faction gathered together to elect the president) होकर अपनी मजबूती का अहसास करा दिया है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजीत पवार कोरोना से संक्रमित थे. दो दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र 3 और 4 जुलाई यानी आज से शुरु हो रहा है. अधिवेशन के पहले दिन नई सरकार को बहुमत साबित करना है. पवार को इस बार विपक्षी विधायक के तौर पर भी वोट करना होगा. इसलिए अजित पवार ने एक बार फिर कोरोना टेस्ट किया. लेकिन यह टेस्ट पॉजिटिव आया है, उसके बाद भी एनसीपी नेता कह रहे हैं कि बहुमत परीक्षण के लिए अजीत पवार कोरोना नियमों का पालन करते हुए सदन में मौजूद रहेंगे.
एक दिवसीय विशेष सत्र में राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी कल होगा. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी से राहुल नार्वेकर और महाविकास आघाड़ी से राजन साल्वी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. शिवसेना के विधायकों को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा मनोनीत उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए व्हिप जारी किया गया है. शिवसेना प्रवक्ता सुनील प्रभु ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी कि व्हिप जारी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने भी व्हिप जारी किया है.
व्हिप एक पार्टी द्वारा लिया गया निर्णय होता है जिस पर सदन में स्टैंड लेना होता है. संसदीय लोकतंत्र में पार्टी प्रतिनिधियों को व्हिप जारी करती है. पार्टी का आदेश सभी विधायकों पर बाध्यकारी होता है. यह व्हिप राजनीतिक दल का अधिकार है. व्हिप का मुख्य उद्देश्य विधायकों को विधायिका में रखना है. यदि संबंधित पार्टी यह तय करती है कि विधानसभा में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसे वोट देना है, तो पार्टी का आदेश व्हिप के माध्यम से जारी किया जाता है. साथ ही पार्टी के सभी विधायकों को नियंत्रित करने के लिए पार्टी समय-समय पर ऐसे व्हिप जारी करती है.
एकनाथ शिंदे के दल और भाजपा ने विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी शुरू कर दी है. एकनाथ शिंदे समूह और भाजपा शनिवार रात एक होटल में मिले. बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा नेता शामिल हुए. वहां विधायकों की गिनती की गई और बताया गया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है.