अंधेरी पश्चिम से कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को उतारा, पांच बार नगरसेवक रहे मोहसिन खान हुए नाराज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टिकट बंटवारे में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस के पुराने नेताओं में भारी नाराजगी मुंबई में कांग्रेस को डुबो देगी. अंधेरी पश्चिम से महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत को टिकट दिया गया था. सचिन सावंत बांद्रा पूर्व से टिकट मांग रहे थे. इससे नाराज़ होकर सचिन सावंत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. कांग्रेस अब अंधेरी पश्चिम सीट से अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है. इससे मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पांच बार नगरसेवक रहे मोहसिन खान नाराज हो गए हैं. उन्होंने टिकट बंटवारे में धांधली करने का आरोप लगाया है. इसी तरह सायन कोलीवाड़ा विधानसभा सीट पर पांच बार नगरसेवक रहे और बीएमसी में विरोधी पक्ष नेता रवि राजा की जगह इस सीट से चुनाव हारने वाले गणेश यादव को दोबारा टिकट दे दिया. इससे रवि राजा बहुत गुस्से में हैं. उनके समर्थक पार्टी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. (Congress changed the candidate from Andheri West, fielded Ashok Jadhav in place of Sachin Sawant, five-time corporator Mohsin Khan got angry)
अंधेरी पश्चिम से कांग्रेस ने अशोक जाधव को टिकट दिया है वे कांग्रेस के पुराने नेता हैं इस सीट पर 2004 से 2014 तक विधायक रहे. पिछले दो बार चुनाव हार रहे हैं. एक फिर कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है. जिसका मोहसिन खान विरोध कर रहे हैं.

मोहसिन खान ने कहा कि पिछली बार उन्होंने वर्सोवा सीट से टिकट मांग तो मुस्लिम होने के कारण टिकट नहीं दिया गया. इस बार अंधेरी पश्चिम से टिकट मांगा तो मुस्लिम होने की वजह से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. मोहसिन खान पिछले 25 साल से अलग-अलग वार्डो में नगरसेवक का चुनाव जीत रहे हैं. विधानसभा का टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं को सोचना चाहिए. यहां भाजपा को केवल हम ही हरा सकते हैं. जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट न देकर दूसरे को दिया जा रहा है.
मुंबई कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ पर आरोप लग रहे हैं कि वे अपने चहेतों और जाति वालों को टिकट दे रही हैं, खुद सांसद हैं और धारावी सीट पर अपनी बहन ज्योति गायकवाड़ को टिकट दिलवा दिया. टिकट बंटवारे में हो रही गड़बड़ी का का कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो उठाना पड़ सकता है.