मुंबई में फैलने लगा कोरोना संक्रमण, संक्रमित पाए गए 13 मरीज JN.1 वेरिएंट के नहीं
कर्नाटक में 60+ के लिए मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. केरल, कर्नाटक में मिले कोरोना मरीजों के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को 13 मरीज पाए गए. लेकिन यह मरीज JN.1 वेरिएंट (Covid Sub Varient JN.1) के नहीं हैं. हालांकि 13 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. पिछले एक महीने से मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या डबल डिजिट के नीचे थी. कुछ दिन शून्य मरीज थे, अचानक शून्य से मरीजों की संख्या 13 पहुंचने पर मनपा स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. (Corona infection started spreading in Mumbai,found 13 patients of not a JN.1 variant )
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी है. पिछले कई महीनों से मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या दो अंक में पहुंच गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 24 है जिसमें से 19 मरीज केवल मुंबई में हैं. मुंबई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
केरल में JN.1 वेरिएंट का पहला मरीज मिलने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एलर्ट रहने और संपूर्ण निगरानी रखने के लिए कहा है. नया वेरिएंट तेजी से फैलने वाला वायरस है. कर्नाटक में पांच मरीजों की मौत के बाद 60+ आयु वर्ग के नागरिकों को मास्क लगाने की एडवाइजरी जारी की गई है. इस नये वेरियंट्स से चीन और सिंगापुर में मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है.
केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी पर बेहद सावधान रहने की जरूरत है.एडवाइजरीमें कहा है कि भारतीय कोविड वैक्सीन JN.1 में भी प्रभावी है. कोविड 19 के लिए आरटी- पीसीआर और जिनोम सीक्वेंसिंग करते रहें. सभी जिलों में जांच को जारी रखें. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अन्य वेरिएंट की तरह जेएन.1 इंस्फेक्शन का सिम्टम अलग है या नहीं.




