Breaking Newsएमएमआरधर्म

सुबह महावीर जन्म कल्याणक, शाम में मनाईं गई आंबेडकर जयंती

शेकाप नेताओं ने किया दोनों जुलूसों का अभिवादन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
पनवेल. गुरुवार का दिन नेताओं के लिए बहुत व्यस्त रहा. गुरुवार के दिन दो महापुरुषों की जयंती आने से नेतगण भी व्स्त रहे. शेतकरी कामगार पक्ष (Shetari kamgar paksh celebrat mahavir, ambedkar jayanti ) के एमएलसी  बालाराम पाटिल के मार्गदर्शन में कामोठे शहर अध्यक्ष गौरव पोरवाल की अगुवाई में झांकियां निकाल कर दोनों कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया.
 भगवान महावीर  जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर जैन धर्मावलंबियों ने सुबह रैली निकाली. इस रैली में बड़ी संख्या में कामोठे शहर के लोग शामिल हुए. शेतकरी कामगार पक्ष की तरफ से शरबत पेय पदार्थ का इंतजाम किया गया था.
 शाम में बाबा साहेब आंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. बौद्ध धर्म के लोगों के साथ मिल कर लोगों ने बाबा साहेब आंबेडकर को नमन किया. यहां भी शेतकरी कामगार पक्ष की तरफ से रैली में शामिल लोगों के लिए पेय पदार्थ की विशेष व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर शेतकरी कामगार पक्ष के कामोठे शहर सचिव  पंडितसेठ गोवारी, गौरव पोरवाल, रामाराव पगारे, मंगेश मोहिते, मारुती जाधव, भीमराव कांबले, सुप्रिया कांबले, सिद्धार्थ मोहिते, सोनिया मोहिते, स्मिता मोहिते, अनिल हडवले सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर दीपक भाऊ निकालजे प्रतिष्ठान की तरफ से कामोठे शहर पहुंचे दीपक निखालजे ने गौरव पोरवाल को पुष्प देकर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button