
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंब्रा का बालाजी अस्पताल मरीजों की सेवा में तत्पर रहता है. अस्पताल की खासियत यह है कि जरुरतमंदों को आर्थिक सहायता में भी पीछे नहीं रहता है. अस्पताल की तरफ से कोरोना संकट के समय भी सैकड़ो लोगों को राशन, दवा, भाड़ा, ट्रांसपोर्ट की सुविधा अस्पताल की तरफ से प्रदान की गई.
पढ़ाई में तेज एक गरीब परिवार की लड़की फीस नहीं जमा करने के कारण परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया. यह मामला जैसे ही अस्पताल प्रबंधन डॉ. परमिंदर पांडे के संज्ञान में उन्होंने सामाजिक समरसता का निर्वहन करते हुए उस लड़की का कॉलेज की पूरा फी भरकर परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की.
मामला एक गरीब परिवार की समीदा सोनावाने का है. इंग्लिश मीडियम में पढ़ने वाली लड़की बहुत ही होनहार है लेकिन परीक्षा में बैठने और आगे की पढ़ाई करने के लिए उसके परिवार के सामने बहत बड़ा आर्थिक संकट था. बीमारी मां और बेरोजगार पिता के पार इतने पैसे नहीं थे कि वे उसकी फीस भर सके. समीदा सोनावाने अभी नाबालिक है. इस कारण कोई जॉब भी नहीं कर सकती है.
समीदा परेल के एक स्कूल में पढ़ती है. स्कूल ने कह दिया था कि बाकी फीस नहीं जमा करोगी तो परीक्षा में नहीं बैठ पाओगी. डॉ. पांडे ने बताया कि बच्ची को अब भी मदद कीदरकार है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस होनहार बच्ची की मदद के लिए आगे आएं. इच्छुक व्यक्ति समीदा सोनावने को बालाजी हॉस्पिटल के AC के जरिये मदद कर सकते है.
खाता का नाम : बालाजी हॉस्पिटल
बैंक : भारत बैंक
शाखा : दिवा
खाता संख्या : 009012100001231
आईएफएससी कोड : BCBM0000091
डॉ. पांडे मोबाइल नंबर 8779611886



