एमएमआर

ठाणे शहर कांग्रेस ने अधिवक्ताओं को दिया नियुक्ति पत्र

ठाणे में पार्टी का विस्तार करने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

ठाणे. ठाणे शहर कांग्रेस कमेटी (Thane City Congress) कानूनी, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार विभाग द्वारा मराठी ग्रन्थ संग्रहालय में ‘पदभार नियुक्ति समारम्भ ‘ का आयोजन किया गया.  उक्त कार्यक्रम में विभाग द्वारा अनेक अधिवक्ताओं एवं अन्य लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.(Thane City Congress gave appointment letters to advocates and others)

ठाणे में पार्टी का विस्तार करने से उद्देश्य से उठाये गये इस कदम भविष्य में पार्टी को मजबूती मिलेगी. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (कानूनी, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार विभाग) एड. रवि प्रकाश जाधव, ठाणे शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड. विक्रांत चव्हाण, पूर्व जिला न्यायाधीश मेंडे, डॉ. बलवंत सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

कार्यक्रम का आयोजन ठाणे शहर कांग्रेस कमेटी (कानूनी, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार अनुभाग) के अध्यक्ष एड. दरम्यान सिंह बिष्ट ने किया व आभार प्रदर्शन डॉ. जयेश परमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एड. सुधीर मिश्रा, एड. उमेश सिंह, एड. एस. एल. चौहान, विजय राजभर, दिनेश जोशी, दिनेश सिंह आदि ने मेहनत की.

 

 

Related Articles

Back to top button