Breaking Newsएमएमआर
कल्याण में गिरी होर्डिंग, दो लोग घायल, कई वाहन भीतर दबे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण, घाटकोपर होर्डिंग दुर्घटना में 17 लोगों की मौत के बाद अब कल्याण में एक विशालकाय होर्डिंग चलते वाहनों पर गिर जाने से दो लोग घायल हो गए. होर्डिंग के नीचे कई वाहन दब गए.(Hoarding fell in Kalyan two people injured, several vehicles buried inside)
कल्याण के सहजानंद चौक पर यह दुर्घटना घटी है. सुबह 10 बजे तेज हवा के कारण होर्डिंग चलते वाहनों पर गिर गई, इसके नीचे कई वाहन दबने अफरा तफरी मच गई. भारी भरकम होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया कर रहे स्थानीय लोग असहाय हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों लोगों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई.
दुर्घटना के बाद लोग आक्रामक हो गए. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी मनपा ने होर्डिंग निकालने में कोई रूची नहीं दिखाई. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. होर्डिंग गिरने से वाहनों को नुकसान पहुंचा है. भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका और सुप्रीम कोर्ट ने होर्डिंग को लेकर जिन नियमों की मंजूरी दी है वह पूरे एमएमआर के लिए लागू किया जाना चाहिए.