पंढ़रीनाथ फड़के सहित तीन को सात दिनों की पुलिस हिरासत
अंबरनाथ फायरिंग प्रकरण में अन्य की सरगर्मी से तलाश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे. अंबरनाथ एमआईडीसी सुदामा होटल के पास (7 days police custody for three including Pandharinath Phadke) दिन दहाड़े फायरिंग कर अंबरनाथ को दहलाने वाले पंढ़रीनाथ फड़के सहित तीन को कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पंढ़रीनाथ फड़के, एकनाथ फड़के और हरिश्चंद्र फड़के को रविवार रात ही खांडेश्वर पुलिस की मदत से गिरफ्तार किया गया था. अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
बैलगाड़ी दौड़ की सभा में आए पंढरीनाथ फड़के के चालक द्वारा राहुल पाटिल और उनके समर्थकों पर की गई अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. राहुल पाटिल ने धमकी दी थी कि यदि पंढ़रीनाथ फड़के को गिरफ्तार नहीं किया गया तो ठाणे व रायगड में बंद कर दिया जाएगा.
राज्य में आगे बैलगाड़ी दौड़ कहां आयोजित होनी चाहिए, इस संबंध में एक बैठक आयोजित की गई थी. पंढ़रीनाथ फड़के और राहुल पाटिल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रविवार को यह जानने के बाद बोहनोली के लिए रवाना हो गए कि बैठक अंबरनाथ आनंदनगर एमआईडीसी के बोहनोली गांव में हो रही है. जैसे ही दोनों गुट एमआईडीसी के प्रवेश द्वार के पास सुदामा होटल के सामने आमने-सामने हुए, पंढरीनाथ फड़के के चालक एकनाथ फड़के ने अपनी बंदूक से राहुल पाटिल के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में 15 से 20 राउंड गोलियां दागी गई. इस गोलीबारी की घटना के बाद शिवाजीनगर पुलिस ने राहुल पाटिल की शिकायत पर पंढ़रीनाथ फड़के के खिलाफ केस दर्ज किया था. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया कि खंडेश्वर पुलिस की मदद से तीन आरोपियों पंढ़री फड़के, एकनाथ फड़के और हरिश्चंद्र फड़के को रविवार रात विहिघर गांव से गिरफ्तार कर उनकी रिवाल्वर जब्त कर ली गई है.
सोमवार को जब तीनों आरोपियों को उल्हासनगर सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.पंढ़री फड़के को गोल्डमैन के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले भी पुलिस ने फड़के के खिलाफ क्रिकेट मैच में हथियार दिखाने की कार्रवाई की थी. हालांकि, उस वक्त उन्होंने बताया था कि यह सिनेमाघर में इस्तेमाल होने वाली पिस्टल थी, इसलिए पुलिस को बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें जाने दिया था.