Breaking Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ
तीसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन
16 जिलों की 59 सीटों पर 20 को मतदान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022: लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए होने वाले प्रचार का आज आखिरी दिन है. 16 जिलों की 59 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा. आज शाम ६ बजे इन सीटों के लिए प्रचार थम जाएगा.मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को वोटिंग होनी है.
इन जिलों में होगी वोटिंग
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरय्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में होना है चुनाव होगा.16 जिलों में 2.16 करोड़ मतदाता हैं जो 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगें.
भाजपा, सपा के लिए अहम
भाजपा ,समाजवादी के लिए अहम हैं 59 सीटें
इससे पहले हुए दो चरण के चुनाव में भाजपा और सपा दोनों पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं. तीसरे चरण का चुनाव मुलायम सिंह और अखिलेश यादव का गढ़ कहा जाता है. 2017 के चुनाव की वोटिंग में इन जिलों की 59 सीटों में भाजपा ने 49 सीटें जीत ली थी. सपा- कांग्रेस गठबंधन को 9 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव है. वो मैनपुरी जिले की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है. वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, रामनरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव और नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की हार-जीत भी इस चरण में तय होगी. वे इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.कानपुर की किदवईनगर सीट से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय कपूर चुनाव मैदान में हैं. फर्रुखाबाद सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. बसपा छोड़कर बीजेपी में आए विधायक रामवीर उपाध्याय हाथरस की सादाबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इन बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा दावा कर रही है कि करहल सीट से अखिलेश यादव भारी मतों से चुनाव हारने जा रहे हैं.