मनपा स्कूलों में इस सत्र से कृषि संबंधी पाठ्यक्रम होंगे शामिल
शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य के शिक्षा मंत्री और मुंबई शहर के पालकमंत्री मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका के स्कूलों में इस सत्र से कृषि संबंधी पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा. मनपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने यह जानकारी दी. (Agriculture related courses will be included in Municipal schools from this session)
मनपा स्कूलों में किचन गार्डन
केसरकर ने कहा कि बच्चों को अभी से कृषि का ज्ञान हो इसलिए यह पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई की आदत डालने के लिए राज्य शिक्षा विभाग ‘रीड मुंबई’ अभियान शुरू किया है. मनपा स्कूलों में किचन गार्डन भी शुरू किया गया है. सभी स्कूलों के खुले परिसर, टेरेस पर किचन गार्डनिंग की जा रही है. किचन गार्डनिंग में सब्जियां उगाई जा रही हैं जिसका उपयोग मध्यान्ह भोजन में किया जा रहा है. इसके लिए स्कूलों को जिला नियोजन से फंड उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विद्यालय हैं. हमने स्कूलों को गोद लेने की भी योजना तैयार की है.
वायु गुणवत्ता में सुधार प्राथमिकता
केसरकर ने बताया कि मुंबई में वायु प्रदूषण कम करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. इसके पांच अलग-अलग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुंबई में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार तड़के मुंबई में कुछ स्थानों का दौरा किया और स्वच्छता सेवाओं से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने मुंबई के सभी डेवलपर्स और बिल्डरों से सभी उपाय करके प्रशासन का सहयोग करने को कहा है. केसरकर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे इन सभी उपायों पर नजर रखे हुए हैं.
डिलाइल ब्रिज का उद्घाटन आज
केसरकर ने कहा गुरुवार शाम 6 बजे लोअर परेल स्थित डिलाइल रोड ब्रिज का उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर केसरकर के अलावा उपनगर पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा भी मौजूद रहेंगे.
आदित्य का राजनीतिक ज्ञान कम
16 नवंबर को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ब्रिज का उद्घाटन कर दिया था. दीपक केसरकर ने उनकी इस हरकत को बचकाना बताया. केसरकर ने कहा कि जैसे स्कूल में ट्यूशन पढ़ाया जाता है वैसे ही उन्हें राजनीतिक ट्यूशन की आवश्यकता है. इसमें उनका ज्ञान कम है. ब्रिज का काम अधूरा था. इस दौरान कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता.




