Breaking Newsमुंबईराजनीति

मुंबई में चुनावों के दौरान धन शक्ति का दुरुपयोग रोकने आयकर विभाग ने स्थापित किया 24×7 कंट्रोल रूम

फोन, व्हाट्सएप/टेक्स्ट या ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं सूचना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आयकर विभाग (Income tax Control Room) ने आगामी लोकसभा चुनाव, 2024 के दौरान धन शक्ति के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दृष्टि से विभाग ने मुंबई में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है जहां एक चुनाव व्यय निगरानी तंत्र सक्रिय हो कर कार्य कर रहा है. आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि मुंबई में स्थापित यह तंत्र मुंबई में मतदान की तारीख यानी 20 मई, 2024 तक चालू रहेगा. (Income Tax Department sets up 24×7 control room to prevent misuse of money power during elections in Mumbai)  

बुधवार को घाटकोपर इलाके के नीलयोग  मॉल में चुनाव आयोग की टीम की छापेमारी में एक व्यक्ति के पास से 72 लाख रुपए पकड़े गए थे. इसके बाद आयकर विभाग मुंबई में कंट्रोल रूम स्थापित करने की घोषणा की. कंस्ट्रक्शन से जुड़े व्यक्ति के पास से यह रुपए बरामद हुए थे. बाद में जब्त किए गए रुपयों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया.

आयकर विभाग ने जनता के लिए निम्नलिखित टोल-फ्री नंबर, व्हाट्सएप/टेक्स्ट नंबर और ईमेल के माध्यम से नियंत्रण कक्ष को नकदी या कीमती सामान की आवाजाही के बारे में जानकारी प्रदान करने का आवाहन किया है. नियंत्रण कक्ष कमरा नं. 316, तीसरी मंजिल, सिंधिया हाउस, बैलार्ड एस्टेट, मुंबई-400001 में बनाया गया है.

मुंबई के निवासियों से अनुरोध है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव, 2024 सुनिश्चित करने के लिए आयकर विभाग के साथ ऐसी जानकारी साझा करें.

टोल फ्री नंबर: 1800-221-510

व्हाट्सएप/टेक्स्ट नंबर: 8976176276/8976176776

ईमेल आईडी: mumbai.addldit.inv7@incometax.gov.in

 

Related Articles

Back to top button