Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
शिंदे के साथ मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह!
मुंबई में शिवसेना के 13 विधायकों में 5 शिंदे के साथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोवा के होटल में जम कर डांस करने वाले शिंदे गुट के किस विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह (Who will get a place in the cabinet along with Shinde) मिलेगी मंत्रियों के नामों पर चर्चा शुरु हो गई है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कुल 39 विधायकों ने बगावत की थी. इसके अलावा 9 निर्दलीय विधायक भी शिवसेना का साथ छोड़ कर शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं. अब शिंदे गुट में किन विधायकों को मंत्रिमंडल जगह मिलेगा इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं है.
विधानसभा चुनाव में मुंबई से शिवसेना के कुल 14 विधायक निर्वाचित हुए थे ,जिसमें से एक अंधेरी के विधायक रहे रमेश लटके का निधन हो गया है. 13 विधायकों में से 5 शिंदे गुट में शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक मनपा चुनाव को देखते हुए विधायकों को मंत्री पद दिए जाने हैं.शिंदे गुट मुंबई शहर ,पश्चिम एवं पूर्व उपनगर में अपनी ताकत दिखाने का प्रयास करेगा.
भायखला से लेकर लालबाग,वरली,परेल दादर माहिम तक शिवसेना का गढ़ माना जाता है. माहिम के विधायक सदानंद सरवणकर को मंत्री बनाया जाना तय माना जा रहा है. सरवणकर की दादर क्षेत्र में अच्छी पकड़ रही है.वे नगरसेवक एवं मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे हैं. बगावती झंडा बुलंद करने के बाद सबसे अधिक विरोध सरवणकर का ही हुआ था. उनके नगरसेवक बेटे समाधान सरवणकर को युवासेना से निष्काषित कर दिया गया है. सरवणकर को मंत्री बना कर शिंदे गुट दक्षिण एवं दक्षिण मध्य मुंबई में खुद को मजबूत कर सकता है. सरवणकर के साथ कुर्ला के विधायक मंगेश कुडालकर बगावती खेमे में शामिल हुए थे.
विधान परिषद चुनाव के बाद मागाठाणे के विधायक प्रकाश सुर्वे एवं भायखला की यामिनी जाधव ने बगावती झंडा बुलंद किया था. दोनों विधायक एकनाथ शिंदे के साथ पहले सूरत फिर गोवाहाटी पहुंचे थे. प्रकाश सुर्वे को मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात कही जा रही है.कहा जा रहा है सुर्वे के सहारे पश्चिम उपनगर में पार्टी संगठन पर पकड़ बनाई जा सकती है. सुर्वे के साथ कई नगरसेवक भी हैं. इसका फायदा मनपा चुनाव में मिलेगा.
एकनाथ शिंदे के गोवाहाटी स्थित कैंप में चांदीवली के विधायक दिलीप लांडे ने सबसे आखिरी समय में हाजिरी लगाई थी.शिवसेना पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री आवास वर्षा छोड़ने तक वे उनके साथ थे. बताया गया कि लांडे ने मंत्री पद का आश्वासन मिलने के बाद अपना निर्णय बदला था. इसलिए नए मंत्रिमंडल में लांडे को राज्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा है.