नांदगांव, लासलगांव में आज से रुकेंगी तीन ट्रेनें
रेल राज्यमंत्री ने फ्लैग दिखा कर किया रवाना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई से उत्तर भारत की ओर जाने वाली तीन मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों को महाराष्ट्र को महाराष्ट्र के ( Three Trains New Halt at Lasalgaon, Nandgoan) नांदगांव और लासलगांव स्टेशनों पर हाल्ट का फैसला किया गया है. रेल राज्यमंत्री राव साहेब दानवे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया.
रावसाहेब पाटिल दानवे, स्वास्थ्य परिवार, कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रविण पवार, आज दिनांक 14.8.2022 को 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के हॉल्ट पर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अनिल कुमार लाहोटी (महाप्रबंधक, मध्य रेल मुंबई) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एवं स्वागत भाषण दिया. भुसावल मंडल प्रबंधक राजेश कुल्हारी ने आभार व्यक्त किया.
नांदगांव में ठहराव
15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 11.29 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 11.30 बजे प्रस्थान करेगी.
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 11.39 बजे
नांदगांव पहुंचेगी और 11.40 बजे प्रस्थान करेगी
22177 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 05.04 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.05 बजे प्रस्थान करेगी. 22178 वाराणसी-सीएसएमटी महानगरी एक्सप्रेस 05.39 बजे नांदगांव पहुंचेगी और 05.40 बजे प्रस्थान करेगी.
लासलगांव में ठहराव
11071 एलटीटी-बनारस कामायनी एक्सप्रेस 17.37 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 17.38 बजे प्रस्थान करेगी.
11072 बनारस-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 17.59 बजे लासलगांव पहुंचेगी और 18.00 बजे निकलेगी. इन ट्रेनों को आज 14.8.2022 से प्रायोगिक आधार पर 6 महीने की अवधि के लिए नांदगांव में 2 और लासलगांव में में 1गाड़ी का हाल्ट प्रदान किया गया है.