Breaking News

गोमती में नहाने उतरे किशोर की डूबने से मौत, सम्मनपुर गांव में पसरा सन्नाटा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जौनपुर, जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील स्थित सम्मनपुर गांव आज हर किसी की आंखें नम है. गांव के दो किशोर आज दोपहर पिलकिछा घाट पर गोमती नदी में नहाने उतरे थे जिसमें एक को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगने पर डूब गया. इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया. (A Boy who went to take bath in Gomti river died by drowning)

ग्राम सभा तिलवारी सम्मनपुर गांव निवासी राम चंदर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रितिक गांव के ही अपने दोस्त के साथ पिलकिछा में लगने वाले पूर्णमासी मेला के अवसर नदी में नहाने गया था. रितिक पानी में डूब गया. हादसे की खबर सुनकर स्थानीय मछुआरों ने खोजने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में दमकल विभाग को बुलाया गया. तीन घंटे की कोशिश के उसे निकाल कर बदलापुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

रामचंदर सिंह के दो पुत्रों में से रितिक छोटा था. घर का चिराग बुझ जाने जहां परिवार में चीत्कार मचा हुआ है वहीं पूरे गांव के लोगों की आंखों आंसुओं से नम है.  रितिक के निधन से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Related Articles

Back to top button