गुड्डू बमबाज उर्फ गुड्डू मुस्लिम के एनकाउंटर की खबर गलत, पुलिस ने कहा अफवाह से रहें दूर
ईडी की छापेमारी में संपत्तियों के कागजात 75 लाख कैश बरामद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश एसटीएफ (Up STF) ने अतीक अहमद (Atique Ahmad) के गुर्गे गुड्डू बमबाज उर्फ गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) एनकाउंटर की खबर को फर्जी बताया है. पुलिस का कहना है कि गुड्डू की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मीडिया से कहा कि वे अफवाहों से दूर रहें. (The news of Guddu Bombaz alias Guddu Muslim’s encounter is wrong, police said stay away from rumours)
इससे पहले खबर वायरल हुई थी कि उमेश पाल हत्याकांड में बम चलाने वाले गुड्डू बमबाज को पुलिस ने जालौन में घेर कर उसका एनकाउंटर कर दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में जहां एक तरफ अतीक के बेटे असद और 5 लाख के इनामी गुलाम को एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ द्वारा ढेर कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से जानकारी आ रही है कि हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम जो कि बमबाज गुड्डू के नाम से भी जाना जाता है, उसे भी यूपी एसटीएफ ने घेर लिया है. ये जानकारी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि UP STF ने गुड्डू मुस्लिम के बारे में मीडिया को अफवाह से दूर रहने के हिदायत दी है.
क्या होने वाला है एक और एनकाउंटर?
बता दें कि सोशल मीडिया पर उमेश पाल हत्याकांड में बम चलाने वाले गुड्डू मुस्लिम को जालौन में यूपी एसटीएफ द्वारा घेरे जाने की चर्चा जोरों पर हैं. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद गुरूवार शाम तक एक और एनकाउंटर की खबर सामने आ सकती है. वहीं यूपी एसटीएफ का इस मामले में साफ तौर पर कहना है कि “गुड्डू मुस्लिम के बारे में मीडिया, अफवाह से दूर रहे, यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस गुड्डू मुस्लिम की तलाश में है अभी तक गुड्डू मुस्लिम की कोई लोकेशन पुलिस के पास नहीं है.
15 स्थानों पर ईडी का छापा
इस बीच ईडी ने प्रयागराज में 15 स्थानों पर छापेमारी करके 75 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं. यह छापेमारी माफिया अतीक के सहयोगियों के घर पर हुई है. ईडी को 200 बैंक खातों का डिटेल भी मिला छापे के दौरान मिला है. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों से संपर्क में अतीक के खुलासे के बाद यह कार्रवाई की गई है.
ईडी ने संदिग्ध बैंक खाते कराए सीज
ईडी अधिकारियों ने छापेमारी में 100 संपत्तियों के कागजात भी जब्त किए हैं. इन संपत्तियों पर जबरन कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है.
माफिया अतीक अहमद की तबियत बिगड़ी
बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर अतीक अहमद की तबीयत बिगड़ गई. कोर्ट में ही दो डॉक्टरों ने अतीक का किया चेकअप किया. डाक्टरों के मुताबिक अतीक अहमद का बीपी काफी बढ़ा हुआ है.डॉक्टरों ने बीपी कंट्रोल करने के लिए माफिया अतीक को दवाई दी थी.