Breaking Newsमुंबईसोशल
सुभाष दलवी को कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से मिला डॉक्टरेट ऑफ मानद की उपाधि
ठोस कचरा प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा में हासिल है महारत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पिछले 27 वर्षों से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग में कार्यरत मनपा के विशेष संचालन अधिकारी सुभाष दलवी (Subhash Dalvi) को अमेरिका की कैलिफोर्निया पब्लिक युनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट ऑफ मानद की उपाधि दी है. दलवी को यह उपाधि ठोस कचरा प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए दी गई है. बीएमसी कमिश्नर डॉ. इकबाल सिंह चहल, पूर्व महापौर किशोरी किशोर पेडनेकर ने दलवी का अभिनंदन किया है. कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट कर उपाधि प्राप्त करने वाले दलवी बीएमसी के पहले अधिकारी हैं.
दलवी मुंबई विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. वे वर्तमान में स्वच्छ मुंबई प्रबोधन अभियान (MSPA), समुदाय आधारित संगठनों (CBOs), स्थानीय समूहों, वन विभाग, आरे अधिकारियों और स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ ‘मिशन क्लीन आरे कॉलोनी’ के लिए काम कर रहे हैं ताकि सार्वजनिक भागीदारी और समन्वय के साथ तेंदुए के हमले को रोका जा सके. दलवी के पास जनसहभागित से ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने का 27 साल का लंबा अनुभव है.