Breaking Newsलखनऊ

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की लेट लतीफी पर विराम

स्कूलों में लगानी होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 लखनऊ. उत्तर प्रदेश के शिक्षकों पर योगी सरकार ने नकेल कस दिया है. प्रदेश के सभी शिक्षकों के बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करनी होगी. लेट लतीफी और निजी कार्यों के लिए स्कूल से गैरहाजिर रहने पर अब शिक्षकों वेतन कट जाएंगे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यह आदेश जारी किए हैं.
वरना..कटेगी सेलरी
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश के सभी स्कूलों, विश्व विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थित अनिवार्य कर दिया है. जून 2022 से इसी आधार पर वेतन जारी किया जाएगा. पंचिंग नहीं होने पर सेलरी काट दी जाएगी. यानी शिक्षकों को नेतागिरी कम कर पंचिंग पर ध्यान लगाना होगा.
उत्तर प्रदेश के शिक्षकों ने स्कूलों को घर की खेती बना लिया था. कभी राजनीति तो कभी निजी कार्यों के कारण स्कूल से गायब रहते थे. दूसरे दिन रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज करा देते थे. शिक्षकों के बीच यह सेटिंग लंबे समय से चल रही थी. शिक्षकों के गायब रहने का नुक़सान बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता था. योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में शिक्षकों पर नकेल कस दिया है. स्कूल पहुंचने और छूटने के समय भी बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी. शिक्षकों के समय पर पहुंचेंगे तो बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान देंगे.

Related Articles

Back to top button