Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

बीएमसी कमिश्नर ने रानीबाग में मत्स्यालय बनाने का टेंडर रद्द किया

बीजेपी ने टेंडर रद्द करने पर उठाए सवाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में बच्चों और पर्यटकों की पसंदीदा जगह रानीबाग में अंतरराष्ट्रीय मत्स्यालय बनाने का टेंडर (Tender for construction of aquarium in Ranibagh canceled) बीएमसी ने रद्द कर दिया है. रानी बाग में 44 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक्वेरियम बनाया जाना था. मुंबई महानगर पालिका के वीरमाता जीजाबाई भोसले पार्क एवं चिड़ियाघर के आधुनिकीकरण के पूरा होने के साथ ही इसमें एक के बाद एक आकर्षण जुड़ रहा है. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्देशानुसार इस चिड़ियाघर में विभिन्न विशेषताओं को शामिल किया जा रहा है. रानीबाग में पेंगुइन आने के बाद पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां पर कई अन्य वन्य जीव रखे गए हैं जिनमें बाघ, भालू, तेंदुआ भी है. पर्यटकों, प्रकृति प्रेमियों और खासकर बच्चों और छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने 44 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के मत्स्यालय के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी.

यह मत्स्यालय रानीबाग में पेंगुइन प्रदर्शनी के पास करीब 600 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्थापित किया जाना था. गुंबद के आकार के प्रवेश द्वार से प्रवेश करना समुद्र में उतरने और मछली के जीवन और जलीय कृषि को देखा जा सकता है. वहां से एक्वेरियम को दो क्षेत्रों में सुरंग के आकार जैसे गोलाकार पैटर्न में बनाया जाना था. 14 मीटर लंबे एक हिस्से में मूंगे की मछली रखने की योजना थी जबकि 36 मीटर की दूरी पर दूसरे हिस्से में विभिन्न मछली और गहरे समुद्र के जलीयजंतुओं को देखा जा सकता है.

ऐसे होता मत्स्यालय

मत्स्यालय में विशेष रूप से  एक ‘पॉप अप विंडो’ उपलब्ध बनाई जानी थी. जिससे बच्चे 360 डिग्री के आसपास चल सकें और मछली को करीब से देख सकें. एक्वेरियम में चलते समय कुल 11 आधुनिक मछली टैंक, 4 चौकोर आकार, 5 गोल आकार और 2 अर्ध-गोलाकार में रंगीन मछलियों को देखने की व्यवस्था की जानी थी. एक्वेरियम विभिन्न विशेषताओं से बच्चों एवं छात्रों के लिए समुद्री जीवन के बारे में सरल और आसान तरीके से जानकारी मिल सकती थी. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बताया कि हालांकि टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. यह टेंडर क्यों रद्द किया गया इसकी जानकारी नहीं दी गई है. टेंडर रद्द किए जाने से पर बीजेपी ने अपनी आपत्ति जताई है.

बीजेपी नेता आशीष शेलार ने ट्वीट कर निविदा रद्द किए जाने की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए रानीबाग में एक्वेरियम बनाया जाना था. पर्यटकों के लिए यह बहुत बेहतर होता लेकिन ठेका मनपा ने रद्द कर दिया है. शेलार ने टिप्पणी करते हुए कहा युवराज के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में दूध डेयरी की साइट पर एक्वेरियम बनाया जाएगा? शेलार ने आरोप लगाया कि “केवल मेरा निर्वाचन क्षेत्र ही मेरी जिम्मेदारी है के मंत्र पर काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button