IC-814 कांधार विमान हाईजैक वेब सिरीज को लेकर मचा घमासान, मुस्लिम आतंकियों को दिया हिंदू नाम, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कंटेट हेड को किया तलब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सच्ची घटनाओं पर आधारित IC814 कांधार विमान हाईजैक पर बनी वेब सीरीज में मुस्लिम आतंकियों की जगह हिंदू नाम देने से घमासान मच गया है. विमान हाईजैक करने वाले सभी इस्लामिक आतंकवादी थे। विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद इब्राहिम अख्तर,मोहम्मद शाहिद अख्तर,मोहम्मद सन्नी अहमद,मोहम्मद ज़हूर मिस्त्री, मोहम्मद शाकिर नाम थे लेकिन वेब सिरीज़ IC814 में आतंकवादियों के नाम भोला और शंकर रखा गया है. जिसका भारी विरोध शुरू हो गया है. (The terrorists who hijacked IC-814 were given Hindu names, the Ministry of Information and Broadcasting summoned the content head of the web series)
निर्माता निर्देशक पर आरोप है कि वे इस्लामिक आतंकवाद को छुपाकर हिंदुत्व को क्यों बदनाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर चलाए गए इस अभियान का भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने IC814 वेब सीरीज के कंटेंट हेड को तलब किया है. वेब सीरीज के निर्माता अभिनव सिन्हा हैं.