Breaking Newsस्वास्थ्य

कोरोना के सब वेरिएंट से चीन में तबाही, एयरपोर्ट पर जांच का आदेश, लेकिन नहीं शुरू हुई जांच

भारत में भी सब वेरिएंट बीएफ 7 के मरीज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कोरोना ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट BF7 के चलते चीन के साथ अमेरिका, साउथ कोरिया, ब्राजील और जापान में भी मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रही हैं. (Covid 19 Sub variant BF7 patients in India) इस वेरिएंट ने तो चीन में कहर मचाया हुआ है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच करने का आदेश दिया है. लेकिन अभी तक जांच शुरू ही नहीं की गई है.ऐसे में कई देश अलर्ट हो गए हैं. इस पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाई लेवल मीटिंग में कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है. दुनिया के कई देशों में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र ने राज्यों को भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और नागरिकों से बूस्टर डोज लेने का आग्रह करने का भी निर्देश दिया है, वहीं मंगलवार को केंद्र ने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए थे. इन सुझावों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया है.

इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी. के पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दी. पॉल ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि कोरोना दूसरे देशों में फैल रहा है, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं है,  लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. देश में टेस्टिंग की पर्याप्त सुविधा है. इसलिए समय पर जांच करानी चाहिए और उसी के अनुसार उपाय करने चाहिए. साथ ही देश के सिर्फ 28 फीसदी नागरिकों ने ही कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया है.  पॉल ने यह भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक बूस्टर डोज लें. स्वास्थ्य मंत्रालय हर हफ्ते बैठक कर देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेगा.

वैश्विक अर्थव्यवस्था के स्थिर होते ही कोरोना वायरस ने एक बार फिर सिर उठा लिया है. कोरोना ओमीक्रॉन के सब वेरिएंट बी एफ 7 ने चीन में तबाही मचा रखी है. सूत्रों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर विभिन्न देशों में कोरोना के 36,32,109 मरीज मिले हैं. चीन में कोरोना के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ा है. दवा और बेड की कमी  पड़ गई है. लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. चीन में कोरोना से मौत का आंकड़ा देखने के बाद कई देशों में फिर से कोरोना अलर्ट दिया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर यात्रियों की जा रही जांच ?
भारत में कोरोना फैलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर के हवाईअड्डों पर बुधवार से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू करने का आदेश दिया है. है लेकिन गुरुवार तक किसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच नहीं की जा रही है. बिना मास्क के ही लोग यात्रा कर रहे हैं.

गुजरात में  में मिले नया वैरिएंट के मरीज
गुजरात के बड़ौदा शहर में एक अनिवासी भारतीय महिला बी एफ 7 वैरिएंट से संक्रमित पाई गई है. B F 7 के अन्य मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. अक्टूबर माह में भी एक मरीज मिला था.लेकिन भारत में इस वेरिएंट का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button