Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

बहराइच उपद्रवियों के घर पर चलेगा बुल्डोजर, प्रशासन ने 23 घरों पर चिपकाया नोटिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. बहराइच के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय किए पथराव और रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले उपद्रवियों का एनकाउंटर में गिरफ्तारी के बाद अब उनके घर पर प्रशासन बुलडोजर चलाने जा रहा है. शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने 23 दंगाइयों के घर पर तीन दिन के भीतर घर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है. जिन घरों पर नोटिस चस्पा की गई है उसमें 19 मुस्लिम और 4 हिंदुओं के घर हैं जिन्होंने अतिक्रमण कर घर बनाया है. इस नोटिस से इलाके में हड़कंप मच गया है. (Bulldozer will be used on the houses of miscreants in Bahraich, administration has pasted notice)

प्रशासन का मानना है कि यहां घरों का निर्माण सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बनाया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग ने घर खाली करने के लिए 3 दिन का समय दिया है. यदि तय समय-सीमा के भीतर घर खाली नहीं किए गए तो उनको बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने की संभावना है.

 

13 अक्टूबर को बहराइच में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दुर्गा प्रतिमा पर पथराव के बाद रामगोपाल उस घर पर चढ़ गया था जहां से पथराव किया जा रहा था. इस बीच उस घर के मालिक अब्दुल और उसके बेटों बंदूक से रामगोपाल की हत्या कर दी, पथराव में कई लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

प्रशासन जिन घरों पर नोटिस चिपकाया है उसमें मुख्य आरोपी सरफराज उर्फ रिंकू और तालिब ऊर्फ सबलू का भी घर है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के अलावा अब्दुल हमीद उसका बेटा फहीम और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार किया है. इन पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button