भाजपा विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश
शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी शुरु

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सुप्रीम कोर्ट से 12 जुलाई तक शिंदे गुट Shinde Group)को मिली राहत के बाद अब भाजपा (Bjp)महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गई है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक की गई जिसमें महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर चर्चा की गई. इस बैठक के बाद भाजपा ने अपने सभी 106 विधायकों को 29 जून तक मुंबई पहुंचने का (BJP MLAs ordered to reach Mumbai) आदेश दिया है.
बैठक के बाद भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि हम अभी वेट एंड वॉच की भूमिका में हैं. मुनगंटीवार ने कहा कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है. बीजेपी नेता के इस बयान से साफ हो गया है कि वह ही शिंदे गुट को राशन पानी उपलब्ध करा रही थी. वहीं भाजपा शिवसेना में बगावत के बाद शिंदे गुट के साथ सरकार बनाने की तैयारी शुरु कर दी है.
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा सरकार बनाने के लिए कई स्तरों पर प्रयास कर रही है. शिंदे गुट महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. यदि इसमें कोई परेशानी आती है तो राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी सरकार से बहुमत साबित करने को कह सकते हैं. बताया गया है कि भाजपा अपने विधायकों के साथ राज्यपाल को ज्ञापन दे सकती हैं कि महाविकास आघाड़ी सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. उसे बहुमत साबित करने के लिए कहें. राज्यपाल को यह अधिकार है कि वे अल्पमत वाली सरकार को बहुमत साबित करने का आदेश दे सकते हैं.
गुवाहाटी से लौट सकते हैं बागी विधायक
शिंदे गुट के साथ शिवसेना के दो तिहाई से अधिक विधायक हैं. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. शिवसेना के प्रयास के बाद भी विधायक बागी खेमे में शामिल हो रहे हैं. यह साफ है कि बागी गुट के विधायकों में शिवसेना कार्यकर्ताओं और संजय राउत की धमकी कोई ड़र नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने भी विधायकों और उनके परिवार की सुरक्षा का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद सभी बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र और पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद विधायक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वे एक स्ट्रेटजी के तहत गुवाहाटी में रुके हुए हैं.