एमएमआरमहाराष्ट्र

माणेरे गांव में पानी चोरी

अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
कल्याण. कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के माणेरे गांव प्रभाग क्रमांक 119 में पानी माफिया खुलेआम पानी चुरा कर 10 रुपया प्रति केन पानी बेच रहे हैं. गांव वालों की बार बार लिखित शिकायत के बाद भी मनपा अधिकारी पानी माफिया पर कोई कारवाई नहीं कर रहे हैं.
माणेरे गांव के नागरिकों ने आरोप लगाया कि मनपा अधिकारी पानी माफिया को संरक्षण दे रहे हैं जिससे माफियाओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं.
माणेरे गांव के समाज सेवक विलास मुकादम ने जानकारी दी कि वे गांव के अपने सहयोगियों, अशोक भोईर, राम भोईर, किशोर भोईर, दीपक चिकणे,अर्जुन भोईर, अजय जाधव, दिलीप, गुरुनाथ भोईर, दिलीप अन्ना भोईर के साथ मनपा के ई प्रभाग में लगातार लिखित निवेदन पत्र देकर पानी चोरी की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन मनपा प्रशासन पानी चोरों पर कारवाई के बजाय समाज सेवकों से यह कह रहा है कि अवैध नल कनेक्शन और पानी चोरी पर किस कानून से कारवाई की जाये इसकी हमें जानकारी नहीं है.
माणेरे गांव की आज हालत यह है कि जो अधिकृत नल कनेक्शन धारक हैं उन्हें सप्ताह में मात्र तीन दिन ही पानी मिलता है. जबकि  पानी माफिया अवैध रुप से बनी हजार चालियां और बिल्डिंगों में 10 रुपया केन पानी बेच कर अपनी जेब भर रहे हैं.
मनपाअवैध चालियों को चोरी से नल कनेक्शन देती है.जबकि मनपा 27 गांव वालों को भारी भरकम पानी बिल भेजती है.
 पानी चोरों पर अपराध दर्ज करने के लिए महानगर पालिका के लीगल विभाग से ओपिनियन मांग है कि पानी चोरों पर किस धारा में अपराध दर्ज करायें. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
किरण वाघमारे
कार्यकारी अभियंता, जलापूर्ति विभाग डोंबिवली

Related Articles

Back to top button