Breaking Newsक्राइमठाणे

पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से फरार पत्रकार का हत्यारा फिर गिरफ्तार

ठाणे जिले के पडघा से हुई गिरफ्तारी, घर पर बुलडोजर चलाने की मांग तेज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शाहगंज के इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (Journalist Murder) की हत्या कर फरार आरोपी जमीरूद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस (Jaunpur police) ने दुबारा गिरफ्तार कर लिया है. जमीरूद्दीन कुरेशी श्रीवास्तव की हत्या करने के बाद भाग कर ठाणे आ गया था. जौनपुर जिले के शाहगंज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने उसे 14 मई को गिरफ्तार कर  ट्रांजिट रिमांड पर शाहगंज ले जा रहे थे लेकिन आरोपी 16 मई को खंडवा स्टेशन पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. (The murderer of the journalist who escaped from the train by dodging the police arrested again)

फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा. अजय पाल शर्मा ने कई टीमों को गठन किया था. जौनपुर पुलिस मुख्य अभियुक्त, साजिशकर्ता, फरार जमीरूद्दीन कुरैशी पुत्र स्व0 हनीफ निवासी सबरहद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ग्राम बोरीवली पड़घा से फिर  गिरफ्तार कर लिया .

दिन दहाड़े पत्रकार की हत्या करने वाले अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग बढ़ती जा रही है. जमीरूद्दीन पर गो तस्करी, सरकारी भूमि पर कब्जा करने सहित कई आरोप है. उसके अपराधियों का पर्दाफाश करने में लगे आशुतोष को जमीरूद्दीन अपने सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या कर दी थी.

Related Articles

Back to top button