Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

सत्ता संघर्ष की सुनवाई में तेजी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के दोनों धड़ों को जारी किया नोटिस

विधायकों से होगी पूछताछ, देना होगा शपथपत्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. राज्य में सत्ता संघर्ष को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के संविधान की कॉपी विधानसभा अध्यक्ष को भेजते ही राहुल नार्वेकर एक्शन मोड में आ गए हैं. राहुल नार्वेकर की ओर से शिवसेना और शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. दोनों पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. राहुल नार्वेकर ने शिवसेना के 40 विधायकों और उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया है. (Hearing of power struggle speeded up, Assembly Speaker Rahul Narvekar issued notice to both factions of Shiv Sena)

सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के संबंध में फैसला लेने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई है. राहुल नार्वेकर ने कहा था कि हम शिवसेना के संविधान का अध्ययन करेंगे और इस संबंध में निर्णय लेंगे. इसी के तहत उन्होंने चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की मांग की थी. आखिरकार चुनाव आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को संविधान की प्रति उपलब्ध करा दी है.

शिवसेना के संविधान की कॉपी मिलते ही अब राहुल नार्वेकर एक्शन मोड में हैं. दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया है. ये फैसला शिवसेना के संविधान के आधार पर लिया जाएगा. शिव सेना और शिव सेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे समूह ने एक-एक विधायक की अयोग्यता को लेकर मुकदमा दायर किया है. अब इस मामले में जल्द ही फैसला आने की संभावना है. इस बार विधायकों को सबूत के साथ अपना शपथ पत्र भी देना होगा.

Related Articles

Back to top button