Breaking NewsExclusive Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव की अधिसूचना जारी

यूपी में 22 नवंबर 2022 से 3 चरण में होंगे निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को आएंगे नतीजे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP NAGAR NIGAM ELECTION 2022 ) की अधिसूचना जारी हो गई है. प्रदेश में 22 नवंबर से निकाय चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे. मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा.
उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने आज निकाय चुनाव के मतदान की तिथि घोषित की. उन्होंने बताया कि इस बार भी मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से ही होगा.पहले चरण का मतदान मतदान 22 नवंबर,दूसरे चरण का 26, नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा.

पहले चरण के मतदान में 5 नगर निगम व 71 नगर पालिका शामिल हैं. दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर होगा. जिसमें 51 नगर निगम व नगर पालिका तथा 131 नगर पंचायत 131 शामिल हैं.

पहले चरण में 22 नवंबर को 24 जिलों में मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 नवंबर को 25 जिले वोट डाले जाएंगे. तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा, जिसमें 26 जिले के मतदाता शामिल होंगे.
एस के अग्रवाल ने बताया कि 16 नगर निगम व 198 नगर पालिका के साथ ही 438 नगर पंचायत में भी चुनाव होगा. इसके लिए प्रदेश भर में 11389 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

नगर पालिका व नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव 
एस के अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे. मतगणना एक दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेज दिया है. आयोग ने इसी आधार पर आज अधिसूचना जारी की. इस बार 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव होगा. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 199 तथा नगर पंचायत की 429 सीटों पर मतदान होना है.

10% मतदान केंद्र असंवेदनशील

10 % मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे. बैलेट पेपर पर प्रत्यशी की फोटो भी होगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है. अब किसी भी ट्रांसफर, प्रमोशन व नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है. किसी विषम परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी.

उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे. हम बाहर से फोर्स नही लेंगे. आज से एक दिसम्बर तक सभी जिलाधिकारी, एसपी व एसएसपी जिला छोड़कर कही नही जायेंगे. उनकी सारी छुट्टी कैंसिल कर दी गई है.

प्रथम चरण का मतदान 
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही।

तीसरे चरण का मतदान
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर –  मिर्जापुर

Related Articles

Back to top button