मार्वे खाड़ी में पांच लड़के डूबे दो को बचाया, तीन की तलाश में लगे फायर ब्रिगेड, नौसेना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Marve creek: मुंबई रविवार सुबह मालाड (पश्चिम) मार्वे खाड़ी में पांच लड़क डूब गए, बच्चों क दो लड़कों को बचा लिया गया, जबकि तीन की खोज की जा रही है. (Five boys drowned in Marve creek, two rescued, fire brigade, navy engaged in search of three)
मार्वे क्रीक में डूबे बच्चों की आयु 12 से 16 वर्ष है. यह बच्चे सुबह 9.30 बजे नहाने के इरादे से पानी में उतर गए, और 500 मीटर पानी के भीतर खिंचते चले गए. मुंबई में हो रही बरसात के कारण समुद्र उफान पर है. 4.16 मीटर हाई टाइड है. ऐसे समय पांच नाबालिग लड़के मार्वे खाड़ी में नहाने उतर गए.
स्थानीय लोगों ने पांच बच्चों में से दो को बचा लिया.
मुंबई अग्नि शामक दल, नौसेना के गोता खोर, भारतीय तटरक्षक बल, मनपा के स्थानीय कर्मचारी, 108 एंबुलेंस, एफआरटी बोट के जरिए तीनों लड़कों की तलाश की जा रही है. बचाए गए बच्चों की पहचान कर ली गई है. उनके नाम कृष्णा जितेंद्र हरिजन (16) अंकुश भरत शिवारे (13) है. लापता बच्चों में शुभम राजकुमार जयसवाल (12) निखिल कायमकुर (13) और अजय हरिजन (12) का सर्च ऑपरेशन जारी है
				
					



