Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

लबालब होकर बहने लगा तुलसी जलाशय

मोडक सागर- तानसा के बाद ओवरफ्लो होने वाला यह तीसरा जलाशय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई को पानी सप्लाई  करने वाला मनपा का तुलसी तालाब भी आज लबालब होकर (Tulsi reservoir started overflowing)बहने लगा. मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाला यह तीसरा तालाब है जो इस मानसून में भर कर बहने लगा है. इससे पहले मोडक सागर, तानसा भी चार दिन पहले ही ओवरफ्लो हुए हैं. बीएमसी को पेयजल आपूर्ति करने वाले 7 जलाशयों में  अब तक 78.63 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है. अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, मोडक सागर, तानसा, तुलसी, भातसा, विहार इन 7 जलाशयों से मुंबई को वर्ष भर पीने के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है, उनमें से आज शाम 5:45 बजे तुलसी जलाशय भी भर कर बहने लगा.

बीएमसी जल अभियंता विभाग के अनुसार, इस झील का अधिकतम जल संग्रहण 804.60 करोड़ लीटर (8,046 मिलियन लीटर) है. 804 करोड़ लीटर की उपयोगी जल धारण क्षमता वाले तुलसी तालब पिछले साल 16 जुलाई को ओवरफ्लो हुआ था. वर्ष 2020 में 27 जुलाई और 2019 में यह 12 जुलाई से ओवरफ्लो हुआ था.

मनपा जल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुंबई में पानी की आपूर्ति करने वाले 7 जलाशयों की कुल जल भंडारण क्षमता लगभग 1,44,736.3 करोड़ लीटर है. इन जलाशयों से मुंबई को प्रतिदिन 3800 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है.  16 जुलाई यानी आज तक मनपा के सातों जलाशयों में 1,13,809.70 करोड़ लीटर पानी जमा हो गया है जो 78.63 प्रतिशत  पानी का  संग्रहण हो गया है.

अपर वैतरणा जलाशय जल संग्रहण क्षमता का 66.81 प्रतिशत यानी 15,169.90 करोड़ लीटर है. मोडकसागर जलाशय की अधिकतम जल संग्रहण क्षमता 12,892.50 करोड़ लीटर है. यह जलाशय शत-प्रतिशत भरा हुआ है. तानसा जलाशय की जल संग्रहण क्षमता का 99.18 प्रतिशत यानी 14,388.70 करोड़ लीटर है, यह भी भर चुका है. हिंदु ह्दय सम्राट बाला साहेब ठाकरे (मध्य वैतरणा) जलाशय की जल संग्रहण क्षमता का 81.55 प्रतिशत यानी 15,781.80 करोड़ लीटर है. भातसा जलाशय की जल संग्रहण क्षमता का 73.84 प्रतिशत यानी 52,949.40 करोड़ लीटर,  विहार जलाशय की जल संग्रहण क्षमता का 66.12 प्रतिशत यानी 1831.30 करोड़ लीटर और तुलसी ताला में 100 प्रतिशत यानी 804.6 करोड़ लीटर जल भंडारण क्षमता उपलब्ध है.

जलाशयों में जमा हुआ इतना प्रतिशत पानी

अपर वैतरणा 66.81%, मोडक सागर 100%, तानसा 99.18%, मध्य वैतरणा 81.55%,भातसा 73.84%, विहार 66.12%, तुलसी 100% भर चुका है.

 

Related Articles

Back to top button