Breaking Newsमुंबई

भुलेश्वर में 8 करोड़ के जेवरातों की चोरी,10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 7 करोड़ का माल बरामद किया

पुलिस ने राजस्थान से आरोपियों को किया गिरफ्तार
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bhileswar Jewelry Theft, Matter: मुंबई. मुंबई पुलिस ने भुलेश्वर ( Bhuleswar) में 14 जनवरी 2022 को हुई 8 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी के मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार (10 Accused Arrested) कर 7 करोड़ रुपये का जेवरात बरामद किया है.
  जेनिशा ज्वेलरी आर्ट प्रा. लि.( Zenish jewelry Art P.L.) के मालिक रसिकलाल टेमका ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके कार्यालय में काम करनेवाले कर्मचारियों ने 8 करोड़ 19 लाख 67 हजार 881 रुपये कीमत का जेवरात और 8 लाख 57 हजार 090 रुपये चोरी कर फरार हो गए हैं. आरोपियों ने कार्यालय में लगाए गए सीसीटीवी और डीवीआर को भी साथ उठा ले गए.
पुलिस ने आरोपियों के फोन लोकेशन के आधार पर सभी को ट्रेस कर राजस्थान के सिरोही जिले से गिरफ्तार किया है. सबसे पहले आरोपी  रमेश देवराम प्रजापति (21) को गिरफ्तार किया गया. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक एक कर 10 आरोपियों हिम्मत मोहन सिंह बालिया (30) लोकेंद्र पूरन सिंह (25) प्रल्हाद सिंह डूंगरसिंह चौहान (26) गणेश कुमार हीराराम देवासी (21) कैलाश कुमार मंगलराम तुरी भाट (22) श्यामलाल मोहनलाल सोनी (58) विक्रम कुमार सोधाराम मेघवाल (22) उत्तम पन्नाराम घांची (28) सहित10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्योति देसाई ने बताया कि चोरी गए कुल माल में से 7 करोड़ 12 लाख 60 हजार 080 का माल बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश से 14 दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के अलावा क्राईम ब्रांच की कई टीम बनाई गई थी. चोरी का 90% नगद और जेवरात प्राप्त कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button