Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
गति सीमा के उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई
वाहन चालकों से वसूला 76 करोड़ जुर्माना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से हाईवे पुलिस ( Mumbai police) ने गति सीमा का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की तरफ से शुरु किए ऑपरेशन रश ड्राइविंग (Operation Rush Driving) के तहत राज्य भर में 3 लाख 82 हजार चौपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 76 करोड़ 40 लाख 24 हजार रुपये जुर्माना वसूला किया है.
वाहन की रफ्तार निर्धारित गति सीमा से अधिक होने के कारण राजमार्गों पर दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. यातायात विभाग ने गति सीमा की अनदेखी करने वाले चालकों को दंडित किया जा रहा है. ट्रैफिक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष राज्य में गति सीमा का उल्लंघन करने पर 1,871 दुपहिया एवं तिपहिया, 7,986 अन्य वाहन एवं 3,82,013 हल्के चौपहिया सहित 24 ट्रैक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है. दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर 18 लाख 66 हजार रुपये, हल्के चौपहिया वाहनों पर 76 करोड़ 40 लाख 24 हजार रुपये और अन्य वाहनों पर 2 करोड़ 67 लाख 88 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एक्सप्रेस वे पर हादसों की सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार है. इसलिए हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरु किया है.
तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों से पुलिस जुर्माना वसूल रही है. यदि कोई चालक इस तरह से नियम तोड़ता नजर आया और उसे रोकना संभव नहीं था तो वॉकी-टॉकी के माध्यम से अगले ट्रैफिक पोस्ट पर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई को और सख्त बनाने और इसे बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में स्टेट हाईवे पर स्पीड कैमरे लगाए हैं. राज्य में एक्सप्रेस मार्गों पर प्रति घंटा गति सीमा तय की गई है. गति सीमा का बोर्ड लगाने के बाद भी नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने 80 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से वाहन चलाने पर दंडात्मक कार्रवाई की है. हाईवे पुलिस ने कहा कि कार्रवाई स्पीडगन के माध्यम से की गई है.




