सांसदों, विधायकों के साथ गोहाटी रवाना हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
कामाख्या देवी का दर्शन करेंगे शिंदे गुट के नेता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज अपने सांसदों और विधायकों के साथ असम के गोहाटी के लिए रवाना हो गए. चार्टर्ड विमान में बैठने के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पहली बार हम असम के मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर गोहाटी गए थे. उस समय हम मुसीबत में थे. हम फिर असम के मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर जा रहे हैं. हम वहां कामाख्या देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. इसमें किसी को बुरा मानने का कोई कारण नहीं है. भक्ति में हमारा विश्वास है. भक्ति भाव से सभी लोगों इच्छा थी कि हम वहां वापस जाएं इसलिए दुबारा जा रहे हैं. राज्य में किसानों के अच्छे दिन आने दें, प्रजा सुखी रहे, हम सिर्फ इसलिए जा रहे हैं ताकि प्रदेश पर संकट दूर हो सके. हमारा कोई और एजेंडा नहीं है. लोगों के जीवन में आमूल-चूल परिवर्तन, सुख, समृद्धि और उल्लास हो. प्रदेश की जनता को सुखी करने की भावना से हम कामाख्या देवी के दर्शन करने जा रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि दलित पैंथर ग्रुप ने हमारा समर्थन किया है. गुवाहाटी रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कामाख्या देवी ने हमारी इच्छा पूरी की है, जनता के मन की सरकार स्थापित हुई है.
गौरतलब हो कि शिवसेना से बगावत के बाद गुवाहाटी इसका मुख्य केंद्र बना रहा. एकनाथ शिंदे और उनकी टीम गुवाहाटी कामाख्या देवी के दर्शन के लिए आज फिर गुवाहाटी जा रही है. शिंदे समर्थक विधायक सांसद गुवाहाटी जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर जमा हुए थे.
राज्य में सत्ता संभालने के बाद एक बार फिर एकनाथ शिंदे (बालासाहेब की शिवसेना) पार्टी के विधायक और सांसद परिवार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ आज गुवाहाटी रवाना हुए. ये सभी नेता वहां गुवाहाटी की मशहूर कामाख्या देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पत्नी और उनका पूरा परिवार भी जा रहा है.
कई विधायक नहीं हैं साथ
इस बीच कुछ विधायक और मंत्री दौरे पर साथ नहीं हैं. कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, मंत्री गुलाबराव पाटिल, मंत्री तानाजी सावंत, विधायक चिमनराव पाटिल, विधायक किशोर पाटिल, लताताई सोनवणे, उदय सामंत शिंदे गुट के विधायक और मंत्री गुवाहाटी दौरे पर नहीं जाएंगे. इससे बहस छिड़ गई है कि शिंदे गुट के विधायक और मंत्री नाराजगी की वजह से नहीं जा रहे हैं. पहले चर्चा थी कि मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज चल रहे विधायक सुहास कांदे और विधायक संजय शिरसाट गुवाहाटी नहीं जाएंगे. लेकिन ये दोनों विधायक एयरपोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने कहा है कि नाराजगी की कोई बात नहीं है.