दिवा पनवेल रेलवे लाइन आरओबी और एनएच4 के शेष निर्माण का रास्ता साफ
सिडको के कब्जे में आई निर्माण प्रभावित करने वाली जमीन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. एनएच4 और दिवा पनवेल रेलवे लाइन के उपर रेल ओवर ब्रिज ( Diva Panvel ROB) निर्माण में बाधा बनी जमीन सिडको को प्राप्त हो गई है. इस भूमि के प्राप्त होने के बाद आरओबी और एनएच4 के बचे हिस्से के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. (Paving the way for remaining construction of Diva Panvel railway line ROB and NH4)
सिडको के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संजय मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कोर्ट के आदेश से @CIDCO_Ltd को दिवा-पनवेल रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज (ROB) और NH4 पर शेष रोड के निर्माण को प्रभावित करने वाली एक महत्वपूर्ण भूमि पॉकेट सिडको को पर कब्जा मिल गया है.

दोनों परियोजनाएं जो कि आंशिक रूप से पूरी की गई हैं, परियोजना के एक साल के भीतर पूरा होने और पंचानंद, तलोजा और खारघर नोड के बीच 845.9 मीटर की सीधी सड़क संपर्क स्थापित होने की उम्मीद है. भविष्य में, तलोजा निवासियों के लिए नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए यह सबसे निकटतम मार्ग होगा.
डॉ. मुखर्जी ने कहा कि यह न केवल तलोजा नोड के समग्र विकास को गति देगा बल्कि निवासियों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगा.
गौरतलब हो कि जिस जमीन पर सिडको ब्रिज का निर्माण कर रहा था कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण परियोजना भी प्रभावित हो गई थी. दिवा पनवेल रेलवे लाइन पर बनाया जा रहा रेल ओवर ब्रिज का काम रुक गया था. भूमि मिलने के बाद इन दोनों परियोजनाओं का काम तेजी से आगे बढ़ेगा.