Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

यूपी एसटीएफ ने किए एक दिन में तीन एनकाउंटर, बमबाज गुड्डू भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

खात्मे की ओर अतीक अहमद गैंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक दिन में तीन बड़ी कामयाबी मिली है. (UP STF three encounters in a day, bomber Guddu also killed in police encounter)गुरुवार को अतीक अहमद के बेटे असद, गुलाम के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बमबाज गुड्डू को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया.

माफियाओं को मिट्टी में मिलने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प पूरा होता दिख रहा है. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अतीक गैंग अब खात्मे की ओर बढ़ने लगा है.

गौरतलब हो कि असद और शूटर गुलाम का उमेश हत्याकांड के बाद से ही  यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था. लेकिन आज झांसी में वह घिर गया. एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया.

लेकिन अब खबर आई है कि उमेश पाल हत्या में बमबाजी करने वाला बमबाज गुड्डू को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. एक ही दिन में तीन एनकाउंटर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

इस एनकाउंटर के बाद योगी आदित्यनाथ की छबि मजबूत हुई है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए हत्या करार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने जानबूझ कर हत्या कर रही है. वहीं ओवैसी ने कहा कि पुलिस एनकाउंटर करेगी तो न्यायालय का क्या काम
वहीं बेटे के एनकाउंटर की बात सुनकर अतीक अहमद कोर्ट में की फूट फूट कर रोने लगा. बेटे की मौत से उसे गहरा आघात लगा है.

Related Articles

Back to top button