Breaking Newsमुंबई

सायन में डिवाइडर से टकराने के बाद कार में लगी आग, दो सगे भाइयों की जगह पर मौत, तीन घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सायन अस्पताल के पास डॉ बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर गंगा विहार होटल के पास दादर की तरफ जा रही हुंडई कार डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई. कार में पांच युवक सवार थे. कार में बैठे दो सगे भाइयों की आग में झुलस कर मौत हो गई. इस दुर्घटना में तीन युवक से घायल हो गए हैं जिन्हें सायन के लोकमान्य तिलक अस्पताल में भर्ती किया गया है. (Car catches fire after hitting divider in Sion, two brothers die on the spot, three injured)

दोनों मृतक भाई ट्रांबे,अणुशक्ति नगर के निवासी थे.  अजय मूलजी बाघेला (21) प्रेम मूलजी बाघेला की आग में झुलस कर मौत हो गई.जबकि हर्ष कदम (20) रितेश भोईर (25) कुणाल अत्रे (33) का सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सायन अस्पताल के डॉ जैनब शकीर के अनुसार हर्ष कदम 70 प्रतिशत झुलस गया है. उसका ट्रामा वार्ड में इलाज चल रहा है. कुणाल को वार्ड में भर्ती कराया गया है. रितेश की हालत स्थिर है.

सायन पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार सुबह पांच बजे के करीब हुई. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद सभी पांचों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हादसे पर दो एडीआर दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button