Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

सपा के चार विधायक भाजपा में शामिल

अखिलेश का दांव पड़ गया उल्टा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. भाजपा विधायकों को सपा में शामिल कर जो खेल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुरु किया था अब उनको ही भारी पड़ने लगा है. बुधवार को भाजपा ने सपा के चार विधायकों को पार्टी में शामिल कर सपा को करारा झटका दिया. भाजपा ने सपा के 100 प्रमुख नेताओं को भाजपा में शामिल करने का लक्ष्य भी तय कर लिया है.

2022 के यूपी विधानसभा चुनावों से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के राज्य प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में रमा निरंजन सहित समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर निरंजन के पति भी पार्टी में शामिल हुए

सपा के जो एमएलसी भाजपा में शामिल हुए हैं उनके नाम हैं विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह, नरेंद्र भाटी, सीपी चंद और रमा निरंजन. भाजपा का दावा है कि सपा के कुछ मौजूदा विधायकों को भी पार्टी में शामिल कराने की तैयारी की है. इसी महीने में कुछ अन्य एमएलसी और विधायक भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

पार्टी में शामिल कराएगी 100 बड़े नेताओं को
इससे पहले भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को ज्वाइनिंग कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव में सपा बसपा को करारा झटका देने के लिए उनके वर्तमान विधान परिषद सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का निर्णय किया गया.

Related Articles

Back to top button