Breaking Newsक्राइममहाराष्ट्रमुंबई

सीसीटीवी फुटेज से खुलासा रोहित कपूर के साथ सेंट रेजिस होटल में घूमते दिखे केदार दिघे

केदार दिघे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना के ठाणे जिला प्रमुख केदार दिघे (Kedar Dighe) के खिलाफ एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन  (M N Joshi Marg Police station) में एक महिला ने दुष्कर्म (Rape Case Agents Rohit Kapoor) करने और धमकी देने मामला दर्ज कराया है. मंगलवार को एन एम जोशी मार्ग थाने में मामला दर्ज किया गया. इस होटल का 1अगस्त का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमें रोहित कपूर और केदार दिघे दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं.
  पीड़िता का आरोप है कि बड़े कारोबारी रोहित कपूर ने यह जघन्य कृत्य किया है. पीड़िता ने शिकायत की है कि केदार दिघे ने पीड़िता को धमकाया था कि पैसे ले और अपना मुंह बंद रख नहीं तो तुम्हें जान से मार देगा. उसके बाद दोनों होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे है. अब तक यह कहा जा रहा था कि राजनीतिक शत्रुतावश केदार जाधव को इसमें घसीटा जा रहा है लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आरोपों की पुष्टि हो रही है.
   राज्य में इस समय शिंदे सरकार और शिवसेना के उद्धव ठाकरे के बीच संघर्ष चल रहा है. जब से शिवसेना ने आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को ठाणे में शिवसेना का जिलाध्यक्ष बनाया, तो केदार दिघे और शिंदे के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चरम पर पहुंच गई है.  सूत्रों ने जानकारी दी है कि केदार दिघे अपने खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तारी से बचने अग्रिम जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.
 लोअर परेल इलाके के एक फाइव स्टार होटल में एक युवती से दुष्कर्म किया गया. उसके बाद पीड़िता ने आरोप लगाया है कि केदार दिघे ने उसे शिकायत न करने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक. एम एन जोशी मार्ग पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने और उसे धमकाने वाले दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
  इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित कपूर केदार दिघे का दोस्त है. आरोप है कि उसने 28 जुलाई को लोअर परेल के एक फाइव स्टार होटल में महिला के साथ दुष्कर्म किया. उसने युवती को होटल बुलाया और चेक देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया.  इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506(2) आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है. एम एन जोशी मार्ग पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button