Breaking News

बालासोर ट्रेन दुर्घटना 288 की मौत 1000 से अधिक घायल

रेल मंत्री ने लिया हालात का जायजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Orissa Train Accident Update:बालासोर. उड़ीसा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना में 288 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 1000 से अधिक लोग घायल हैं. ट्रेन की बोगियों में फंसे लोगों को निकालने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पहुंकर वहां चलाए जा रहे बचाव कार्य का जायजा लिया.

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानगर में शुक्रवार शाम 7.20 बजे तीन रेलगाड़ियों की बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की दुखद हादसा हो गया था . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. तामिलनाडु ने भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. इस दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु हो गई और 1000 लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अब तक 1000 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है. 288 लोगों के शव बरामद हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं.

Balasore Train Accident till now 288 Died 1000 Enjured

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. वहीं बालासोर में NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने कहा कि हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है. लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे. जबकि सेना के कर्नल एस.के. दत्ता ने कहा कि कल रात से हमारी टीम बचाव के काम में जुटी है. कलकत्ता से और भी टुकड़ी आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए.

 

Related Articles

Back to top button